अमरोहा, मई 22 -- रैट फीवर से बचाव को लेकर कृषि विभाग अलर्ट हो गया है। चूहों के नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाएगा। हापुड़ जिले में रेट फीवर के मामले सामने आए हैं। गांवों में साफ सफाई से लेकर झाड़ियां कटवाई जाएंगी। किसानों से कहा गया कि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले चूहों का प्रभावी नियंत्रण आवश्यक है। चूहों द्वारा फसलों को लगभग 6 से 7 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचाया जाता है। चूहों से मनुष्यों में स्क्रब, टाइफस बीमारी (जीवाणु रिक्टीसिया सुसुगामुशी), लेप्टो स्पायरोसिस बीमारी (लेप्टोस्पिरा जीनस), प्लेग (यूरेसीनिया पैस्टिस) रैट फीवर आदि प्रकार की बीमारियां होती हैं। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया संचारी रोग नियंत्रण के लिए चूहा और छछूंदर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। चूहा और छछूंदर से फसलों को ही नुकसान नहीं होता बल्कि इनसे ...