चम्पावत, दिसम्बर 9 -- लोहाघाट। बाराकोट ब्लाक के रैघांव गांव में आयोजित 21 दिवसीय ऐड़ी देवता के जागर का विधिवत पारायण हो गया। इस दौरान हवन की आहुति के साथ यज्ञ किया गया। जागर के अंतिम दिन पुरोहित राजेंद्र बगौली ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई। इसके बाद देव डांगरो ने हवन कुंड में आहुति देकर गांव-क्षेत्र में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। देव डांगरो अवतरित हुए और उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें कई श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक समिति ने सभी सहयोगियों, दानदाताओं और ग्रामीणों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नवीन बगौली, कमल जोशी, कीर्ति बगौली, जीत सिंह अधिकारी, शंकर अधिकारी, नारायण सिंह, हरीश सिंह, दिनेश सिंह, देव सिंह, बहादुर सिंह, गोपाल सिंह, दलीप सिंह, श...