गढ़वा, मई 21 -- गढ़वा। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में बुधवार को एंटी रैगिंग से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार से सीनियर छात्रों के द्वारा रैगिंग को रोकने पर बल देना था। किसी छात्र से जबर्दस्ती कुछ कराना या शोषण करने से रोकने के लिए आगे आना चाहिए। रैगिंग कर रहे छात्रों का साथ न देकर उसका विरोध करना चाहिए। कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर प्रोफेसर मनीष दुबे, नेहा खरे, महेश सिंह, अंकित तिवारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। राकेश सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाया गया। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमके सिंह व कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...