जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- टाटा स्टील के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार आयोजित रैकेट स्पोर्ट्स फेस्ट में अंडर 17 श्रेणी में काजल सिंह विजेता बनी। दो दिवसीय आयोजन में कुल 193 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें 136 बैडमिंटन, 44 लॉन टेनिस और 13 स्क्वैश प्रतिभागी शामिल थे। बैडमिंटन में इमरान खान, सयान हजरा, जसरीन और गुरनाम-जसरीन की जोड़ी विजेता रही। लॉन टेनिस में रैयान आरिफ, कृपा भाटिया और साहिल अमीन ने खिताब जीता, जबकि स्क्वैश में हर्षिल डोकानिया विजेता बने। प्रतिभागी टाटा स्टील, टाटा समूह की अन्य इकाइयों, जमशेदपुर, धनबाद, चाईबासा और ओडिशा से पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...