सोनभद्र, नवम्बर 14 -- अनपरा,संवाददाता। डी ए वी पब्लिक स्कूल परासी में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया। विद्यालय की प्राचार्या रचना दुबे के यजमानत्व में दैनिक वैदिक यज्ञ हवन से बाल दिवस का शुभारम्भ हुआ। नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। प्रार्थना मंच पर शिक्षक प्रतिभागियों द्वारा रैंप वॉक प्रदर्शन किया गया। छात्र-छात्रा एकादश और अध्यापक- अध्यापिका एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें छात्र-छात्रा एकादश विजयी रहा। कुछ मनोरंजक गतिविधियां जैसे एक मिनट में कितने केले खाए ?,चटाई पर उछल-कूद और थ्री लेग रेस आदि प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं,जिसका बच्चों ने खूब आनन्द लिया। शिक्षक शिशिर श्रीवास्तव,नितिन सिंह,वसीम अहमद और किरण कुमारी द्वारा मंच ...