बागपत, मई 12 -- बागपत। पुलिस लाइन के सभागार में शनिवार की रात अपराध समीक्षा बैठक हुई। जिसमें एसपी ने बढ़ते अपराधों और रैंकिंग गिरने पर इंस्पेक्टरों और थानेदारों को फटकार लगाई। लंबित चल रही विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। अपराधों पर लगाम न लगाने वाले थानेदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी। एसपी सूरज कुमार राय ने शनिवार की रात पुलिस लाइन के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने बढ़ते अपराध पर चिंता जताई। वारंटियों और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। आईजीआरएस समेत पुलिस विभाग से जुड़ी रैंकिंग गिरने पर उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि यदि रैंकिंग में सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बीट आरक्षियों द्वार...