पलामू, नवम्बर 11 -- विश्रामपुर। अवैध उत्खनन रोकने की दिशा में इन दिनों रेहला व विश्रामपुर में सख्त कार्रवाई हो रही है। रेहला पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा है। विश्रामपुर पुलिस ने भी अवैध पत्थर लदा हुआ एक ट्रैक्टर जब्तकर थाने लाकर पार्क किया है। थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए इसकी सूचना खनन विभाग को दी गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...