पलामू, नवम्बर 19 -- विश्रामपुर। गढ़वा रोड(रेहला) स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा ने बुधवार को कृषि आउटरीच कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में रांची क्षेत्रीय कार्यालय से आए मुख्य प्रबंधक बलराम सिंह ने कई किसानों के बीच करीब 4 करोड़ रुपए का कृषि ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया। कार्यक्रम में कृषि ऋण के तहत किसानों के बीच सेंट्रल किसान क्रेडिट कार्ड व स्वयं सहायता समूह के बीच 4 करोड़ से अधिक का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सभी शाखा प्रबंधकों ने अपने-अपने ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक गढ़वा के शाखा प्रबंधक सतीश राणा, प्रवीण पांडेय, रणजीत पांडेय, रविशंकर, ओमप्रकाश वर्मा देबाशीष मुर्मू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...