पलामू, सितम्बर 19 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर रेहला थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी गुलशन बिरूआ ने किया। संचालन पूर्व जिला पार्षद फिरोज खान ने की। बैठक में क्षेत्र के सभी पूजा कमिटी के पदाधिकारी सहित दोनों समुदाय के लोग काफी संख्या में शामिल हुए थे। बैठक में महोत्सव की शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। सीओ राकेश तिवारी ने कहा कि आपसी भाईचारे के बीच दुर्गा पूजा मनायें। वैसे भी मिलजुलकर मनाने से पर्व का महत्व और भी बढ़ जाता है।पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। पुजा के दौरान पुलिस गश्त भी बढ़ा दी जायेगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालें और कोई भी सूचना पुलिस के साथ साझा करें। थाना प्रभारी गुलशन बिरूआ न...