पलामू, सितम्बर 7 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के रेहला थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक ट्रैक्टर जब्त किया है। ट्रैक्टर पर शीशम का अवैध लकड़ी लदा हुआ था। रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शीशम का अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है। ट्रैक्टर चालक अजय राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद शनिवार को ट्रैक्टर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...