पलामू, अप्रैल 30 -- विश्रामपुर। सरकार व जिला प्रशासन के कड़े निर्देशों के बाद भी बालू का अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कमोवेश सभी थाना क्षेत्रों में बालू के अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है। विश्रामपुर सीओ राकेश तिवारी ने सोमवार की देर रात रेहला में कोयल नदी से अवैध उत्खनन कर ले जा रहे बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर रेहला थाना को सुपुर्द कर दिया है। सीओ ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...