पलामू, जनवरी 1 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के रेहला थाने के डंडीला खुर्द गांव निवासी पत्रकार जयकांत शुक्ला के 75 वर्षीय पिता जगदीश शुक्ला का बुधवार को निधन हो गया। वे अपने आवासीय परिसर में अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया। मुखाग्नि छोटे पुत्र सत्यम शुक्ला ने दी है। चार पुत्र और दो पुत्री का परिवार समेत सभी परिजन शोक में डूब गए हैं। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, बसपा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह, जिला पार्षद विजय रविदास, पूर्व प्रमुख संतोष चौबे, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय सहित विश्रामपुर पत्रकार संघ ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...