गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नगर परिषद की टीम ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए के किनारे अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी-ठेला और पटरी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 लोगों के चालान काटे हैं। परिषद की इस कार्रवाई का उद्देश्य व्यस्त राजमार्ग पर यातायात को सुचारु बनाना और अतिक्रमण हटाना है। गुरुवार को परिषद की टीम ने दमदमा चौक से देवीलाल खेल स्टेडियम तक सड़क के साथ बैठे रेहड़ी व ठेला दुकानदारों के चालान काटे। चालान काटे जाने वालों में छोले-भठूरे बेचने वालों से लेकर मूंगफली, गन्ने का जूस, चाय और फल बेचने वाले रेहड़ी लगाने वाले शामिल थे। टीम ने एक व्यक्ति का Rs.1000 और आठ अन्य का Rs.500-Rs.500 का चालान काटा। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमन लता ने बताया कि अब सड़क किनारे खड़े होने वाले रेहड़ी, ठेला व पटरी दुकानद...