धनबाद, जनवरी 17 -- धनबाद, वरीय संवाददाता रेस लगा रही दो स्पोर्ट्स बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार चार लोग और चार राहगीर घायल हो गए। सभी को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। यहां से चार घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना शुक्रवार रात सवा आठ बजे की है। रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर की ओर से दो स्पोर्ट्स बाइक एक यामहा एफजेड और दूसरी केटीएम पर सवार चार लोग रेस लगा रहे थे। तभी बीएसएस कॉलेज के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में झरनापाड़ा के रहनेवाले छोटू यादव, पप्पू यादव, सोनू यादव और पुलिस लाइन के सौरभ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि वहां से गुजर रहे बेकारबांध रामनगर के नीरज कुमार, पुलिस लाइन का लव कुमार रवानी और धैया के शिवशंकर साव को चोट लगी है। घटना की सूचना पा...