वाराणसी, सितम्बर 13 -- वाराणसी। संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल कोइराजपुर (हरहुआ) की ओर से पांच दिवसीय सीबीएसई नेशनल एथलेटिक मीट-2025 सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में कराई जा रही है। शुक्रवार को 400 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस के साथ डिस्कस थ्रो, ऊंची एवं लंबी कूद की प्रतियोगिताएं हुईं। अंडर-17 बालक वर्ग 400 मीटर रेस में चित्र (जेपीपीएस स्कूल), अंडर-19 बालिका वर्ग में रिया (मॉडर्न पब्लिक स्कूल) ने स्वर्ण पदक पाया। अंडर-14 बालिका वर्ग डिस्कस थ्रो में लक्षिता पूरण ने फेयरलैंड स्कूल का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंडर-17 बालिका वर्ग 1500 मीटर रेस में अमन (श्री ज्ञानैनी स्कूल), अंडर-19 बालक वर्ग की लंबी कूद में आरव (डीपीएस बागपत), अंडर-14 बालक वर्ग के 600 मीटर रेस में सर्वेश पाटिल (विबग्योर हाईस्कूल), अंडर-14 बालिक...