गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ऑनलाइन डिलीवरी के विवाद में कुछ युवकों ने राजनगर एक्सटेंशन में स्थित रेस्तरां में घुसकर तोड़फोड़ की। इस दौरान आरोपियों ने रेस्तरां के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए लूट का प्रयास भी किया। शिकायत पर नंदग्राम पुलिस ने तीन नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव सैंथली निवासी शुजल त्यागी का कहना है कि 28 दिसंबर की रात करीब दस बजे वह राजनगर एक्सटेंशन स्थित मिठास रेस्तरां के ऑनलाइन डिलीवरी काउंटर पर ड्यूटी पर मौजूद थे। उसी समय मयंक अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा और मोहम्मद आबिद नाम के व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने लगा। कर्मचारियों द्वारा कई बार यह कहने के बावजूद कि रेस्तरां में इस नाम का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है, मयंक बार-बार यही सवाल करता रहा। ...