गुड़गांव, जनवरी 9 -- रेवाड़ी। पुलिस ने गत वर्ष 25 नवम्बर की रात को गांव काकोड़िया में एक रेस्तरां कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव डाबडी निवासी मेहरचंद के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि गांव काकोड़िया निवासी विजयपाल ने शिकायत दी थी कि उसने गांव के मैन रोड पर अपना रेस्तरां किया हुआ है। उसके रेस्टोरेन्ट पर महेश निवासी गांव आलनपुर जिला अलवर राजस्थान कारिगर का काम करता था। 25 नवम्बर 2025 को रात्रि के समय महेश रेस्तरां के पास खड़ा हुआ था तभी वहां तीन व्यक्ति मेहरचन्द निवासी गांव डाबड़ी, तेजपाल निवासी गांव काकोडिया व अशोक निवासी गांव गोकलगढ़ आए और महेश से झगड़ा करने लगे। जब वह उनको छुड़ाने के लिए गया तो उसी दौरान...