जामताड़ा, नवम्बर 28 -- जामताड़ा। जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम में जारी शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 ब्वॉयज लीग के छठे मैच का शुक्रवार को रोमांचक समापन हुआ। यह मुकाबला यंग ब्वॉयज-11 और रेस्ट ऑफ जामताड़ा टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर यंग ब्वॉयज-11 ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 18.3 ओवर में मात्र 98 रन पर सिमट गई। रेस्ट ऑफ जामताड़ा की टीम ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और सिर्फ 9.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया। जीत के साथ टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...