मेरठ, मई 21 -- नौचंदी थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक रेस्टोरेंट के शेफ पर हमला बोल दिया। शोर शराबा हुआ तो रेस्टोरेंट का स्टाफ बाहर दौड़ा। यह देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शास्त्रीनगर सेक्टर तीन निवासी कुंदन सिंह गढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में शेफ हैं। सोमवार रात करीब नौ बजे वह रेस्टोरेंट में थे। इसी दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद चार युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। युवक, कुंदन सिंह को खींचकर बाहर ले आए और मारपीट कर दी। शोर शराबा होने पर रेस्टोरेंट कर्मचारी व आसपास के लोग बाहर आ गए। इसके बाद हमलावर धमकी देकर भाग निकले। कुंदन ने थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएचओ इलम सिंह का कहना है हमलावरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...