देहरादून, अप्रैल 30 -- देहरादून। सहस्रधारा रोड स्थित रेस्टोरेंट से एक लाख रुपये नगदी चोरी हो गई। चोरी को लेकर रामचंद्र सिंह निवासी आईटी पार्क सहस्रधारा रोड ने राजपुर थाने में केस दर्ज कराया है। कहा कि उनका सहस्रधारा रोड सवेरा रेस्टोरेंट है। सोमवार रात 12 बजे रेस्टोरेंट बंद करके गए। मंगलवार को वापस रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो शटर का ताला गायब था। अंदर देखा तो गल्ले का दराज खुला था। चोर एक लाख रुपये नगदी, रेजगारी और चांदी की मूर्ति चुराकर ले गए। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...