आजमगढ़, जून 18 -- बिलरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में मंगलवार की शाम रेस्टोरेंट संचालकों ने युवक को मारपीटकर घायल कर दिया। रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ युवक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। बिलरियागंज कस्बे के एकराम नगर मोहल्ला निवासी 43 वर्षीय अरविंद गुप्ता मंगलवार की शाम बाजार में वीरेंद्र वर्मा की दुकान में टेलीविजन पर समाचार देख रहा था। इस बीच 12-13 लोग पहुंचे और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। दुकान से अरविंद गुप्ता को निकालकर बाहर लाए। सड़क पर जमकर पिटाई की। पीड़ित ने पुलिस को फोन लगाने का प्रयास किया। इस दौरान हमलावरों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीचबचाव किया। मारपीट की सूचना पर पहुंची प...