वाराणसी, मार्च 11 -- वाराणसी, संवाद। पहड़िया में बेनीपुर मार्ग स्थित बहु-उद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति (बी-फैक्स) परिसर में संचालित रेस्टोरेंट में मंगलवार को आग लग गई। दो बाइक, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। गृहकर बकाया होने पर तीन दिन पहले नगर निगम ने रेस्टोरेंट सील किया था, बावजूद संचालन हो रहा था। चिरईगांव ब्लॉक के तहत आने वाले प्राथमिक सहकारी समिति (बी-फैक्स) लिमिटेड पांडेयपुर की बाउंड्री के अंदर पहड़िया निवासी दिलीप गुप्ता 5 माह से बाटी चोखा रेस्टोरेंट संचालित कर रहा है। करीब 3 लाख रुपये गृहकर बकाया होने पर तीन दिन पहले ही नगर निगम ने सील कर दिया था। दो गेट पर सील होने के बावजूद छोटे गेट से रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक शार्टसर्किट से आग लग गई। घटना के समय रेस्टोरेंट में केवल कर्मच...