मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के लेनिन चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार शाम करीब पांच बजे अचानक भीषण आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शहर के पॉश इलाके में हुई इस अगलगी की घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल के पहुंचने से पहले ही दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग दुकान के बंद किचन में लगी और देखते ही देखते पूरे रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं उठने पर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में रेस्टोरेंट के अंदर रखे चार बड़े फ्रिज, दो एसी, टेलब, कुर्सी,...