पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के जंगरौली फैक्ट्री मार्ग निवासी सुनील ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका क्षेत्र में ही रेस्टोरेंट है। 26 दिसंबर को रात करीब आठ बजे अचानक दीपक नाम के युवक ने अपने दो साथियों के साथ पहुंचकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मारपीट की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...