नई दिल्ली, जून 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। खारी बावली इलाके स्थित एक रेस्टोरेंट की रसोई में रविवार दोपहर आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आधे घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया। आग की इस घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। आग लगने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। आग रेस्टोरेंट के चिमनी में लगी थी। घटनास्थल पर पहुंचे फायर ऑफिसर नितिन ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:08 बजे चर्च मिशन रोड फतेह पुरी चौक खारी बावली के पास रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...