प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य वाणिज्य कर विभाग (एसजीएसटी) की आठ अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार को शहर के एक नामी रेस्टोरेंट समूह की आठ शाखाओं पर एक साथ छापा मारा। इस कार्रवाई में विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के साक्ष्य मिले हैं। प्रारंभिक जांच में 10 से 15 लाख रुपये की जीएसटी चोरी का अनुमान लगाया गया है, हालांकि पूरी जांच के बाद ही सही आंकड़ा सामने आएगा। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट समूह अपने वास्तविक टर्नओवर के मुकाबले बहुत कम जीएसटी दाखिल कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह ने डिजिटल स्तर पर डेटा एनालिसिस कराया। जब गड़बड़ियों की पुष्टि हुई तो उन्होंने इसे एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 राजेश पांडेय और एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 दीनानाथ के संज्ञान में दिया। उनके निर्दे...