रिषिकेष, दिसम्बर 5 -- रेशम माजरी में अज्ञात ने एक बंद को सेंध लगाकर खंगाल दिया। सोने-चांदी के गहने और नगदी लेकर वह फरार हो गया। मकान मालिक के किरायेदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सचिन रावत, निवासी ग्राम खमाना द्वारिका, पौड़ी ने तहरीर देकर बताया कि वह रेशम माजरी में सोबन सिंह पिनौली के यहां किराये में रहता है। चार दिसंबर की शाम वह कमरा बंद कर बहन के यहां गया था। वापस लौटने पर उसे मकान के ताले टूटे मिले। चमोली में निवास कर रहे मकान मालिक सोबन सिंह को फोन कर इसकी जानकारी दी। सामान के बारे में पूछने पर उन्हें वीडियो कॉल से घर और कमरों को दिखाया तो अलमारी का भी ताला टूटा होने पर उन्होंने सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और पांच हजार रुपये की नगदी गायब होने क...