रुद्रपुर, मार्च 19 -- गूलरभोज। रेशम विभाग की ओर से रेशम कीट पलकों को जानकारी दी गई। इस दौरान रेशम विभाग के पर्यवेक्षक ने रेशम कीट पालकों को नई तकनीकों बारीकी से समझाया। कहा कि जिसके इस्तेमाल से वो अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। बुधवार को कोपा खास गूलरभोज में रेशम विभाग की ओर से पर्यवेक्षक चेतराम सिंह ने रेशम कीट पलकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेशम कीट के रखरखाव का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि रेशम की क्वालिटी और उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीक अपनानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...