प्रयागराज, अगस्त 19 -- बार एसोसिएशन बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के सदस्यों की बैठक लाइब्रेरी हॉल में हुई। इस दौरान तय किया गया कि 14 अक्तूबर को बार का चुनाव कराया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक सत्येंद्र कुमार सिंह ने की। संचालन सचिव प्रशासन संतोष कुमार तिवारी ने किया। चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद सभी दस्तावेज चुनाव अधिकारी विवेक सिंह को सौंपे गए। इस दौरान विजय शंकर तिवारी, शैलेंद्र सिंह, हरिशचंद्र सिंह, नवीन कुमार पांडेय, सुरेंद्र कुमार, विवेक तिवारी, मनीष कुमार पांडेय, अजय मिश्र, शरद कुमार पांडेय, राहुल सिंह, रेखा सिंह, बृज भूषण पांडेय, केके चौरसिया, सत्यदेव शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, एपी सिंह, अनुरुद्ध शर्मा, अनुरुद्ध चतुर्वेदी, राजेश कुमार निषाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...