मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरैया थाना क्षेत्र के रेवा से 24 कार्टन शराब लोड दो ऑटो को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है। इस दौरान पांच धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदवारा निवासी रमेश कुमार, लकड़ीढाई के नीरज कुमार, अनिकेत कुमार, नगर थाना के अंडी गोला निवासी राजन कुमार पटेल और छपरा के सिरसा राई निवासी राहुल कुमार शामिल है। उत्पाद टीम ने सूचना के आधार पर मंगलवार रात छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वे शराब की खेप छपरा से लेकर आ रहे थे। भगवानपुर और रामदयालु में इसको सप्लाई करनी थी। आरोपितों ने किसी आकाश उर्फ विकास का नाम बताया है, जो इन दोनों जगहों पर अक्सर शराब की खेप मंगाकर सप्लाई करता है। आरोपितों के पास जब्त मोबाइल...