लातेहार, जनवरी 9 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मूरपा गांव में शुक्रवार को समाजसेवी रेवालाल यादव की 18वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में यादव महासभा के वरिष्ठ सदस्य बिहारी प्रसाद यादव एवं मनोज यादव ने संयुक्त रूप से रेवालाल यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि वे जीवन भर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चले। सामाजिक कार्यों में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है। कार्यक्रम में वरुण यादव, गोपाल चंद्र यादव, जगन्नाथ यादव, समाजसेवी त्रिवेणी सिंह यादव, श्यामसुंदर यादव, विजय यादव, श्यामलाल यादव, विनय यादव, बंधन साव, दिनेश यादव, ब्रजेश यादव, अशोक यादव, नरेश यादव, पप्पू यादव, देवेंद्र यादव, अक्षय यादव, ब्रह्मद...