गुड़गांव, अगस्त 31 -- रेवाड़ी, संवाददाता। रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ की एक महिला व उसकी छह साल की बेटी के शव शनिवार देर रात को गांव पाली के निकट रेलवे लाइन पर मिले। मां की गर्दन कटी हुई थी। महिला के मायके वालों ने आत्महत्या पर संदेह जताया है। गांव गोकलगढ़ की 26 वर्षीय विवाहिता सुमन देवी शनिवार की सुबह अपनी छह साल की बेटी दक्षिता के साथ घर से चली गई थी। सुमन के ससुरकिशन लाल ने कहा कि वह जब काफ़ी देर तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग़ नहीं मिला। शनिवार की देर रात को रेलवे पुलिस से उसे सूचना मिली कि दोनों के शवों रेलवे ट्रैक पर मिले हैं। उन्हें नहीं पता कि मां बेटी गांव पाली के पास कैसे और क्यों पहुंची। इधर सुमन के मायका अलवर से आए परिजनों ने कहा कि यह आत्महत्या या अकस्मात ट्रेन से कटने का मामला है, इसकी जाँच होने के बाद ही अ...