मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- सरैया। रेवाघाट स्थित गंडक नदी तट पर बुधवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का सिलसिला सुबह से दोपहर तक चलता रहा। रेवाघाट मंदिर समिति के सदस्य गणिनाथ सहनी ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु रेवाघाट स्थित श्री कामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, जंगली माई मंदिर भी भीड़ लगी रही। इधर, स्नान के लिए रेवाघाट पहुंचे वैशाली जिले के करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गोदाम निवासी सुरेंद्र कुमार की बाइक चोरी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...