नई दिल्ली, मई 30 -- Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को एक रैली में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी से सवाल पूछा था कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर में कितने राफेल जेट गिरे हैं। इस बात को लेकर तेलंगाना और देश की राजनीति में गहमागहमी बढ़ गई है। शुक्रवार को तेलंगाना की भाजपा इकाई ने रेड्डी पर हमला बोलते हुए उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले से दूर रहने और केवल मिस वर्ल्ड फोटो ऑप्स तक ही सीमित रहने की सलाह दी है। आपको बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में इस वक्त मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता हो रही है। तेलंगाना सीएम के ऊपर हमला बोलते हुए भाजपा ने उन पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान का रुख दोहराने का आरोप लगाया। भाजपा तेलंगाना ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा, "रेड्डी ने राष्ट्रीय सुरक्षा अभियानों पर सवाल उठाने से कहीं आगे ज...