सोनभद्र, जुलाई 15 -- अनपरा,संवाददाता। हरित परिवहन को बढ़ावा देने की एनसीएल की कवायद तेज हो गयी है। बीते जून माह में एनसीएल से एक बार फिर रेल माध्यम से कोयला ढुलाई में काफी वृद्धि हुई है जबकि रोड ट्रांसपोर्टेशन में काफी गिरावट दर्ज हुई है। एनसीएल प्रबन्धन सूत्रों के मुताबिक जून माह मे कुल 10.91 मिलियन टन कोयला ढ़ुलाई में रेल माध्यम से 5.26 मिलियन टन कोयला विभिन्न ग्राहकों तक पहुंचाया गया जो बीते साल जून माह के 5.02 मिलियन टन की तुलना में लगभग 0.24 मिलियन टन अधिक रहा है। इस दौरान हालांकि एमजीआर से कोयला ढुलाई में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है। एमजीआर से जून में 4.12 मिलियन टन कोयला ही भेजा जा सका जो बीते साल जून की तुलना में 0.44 मिलियन टन कम रहा। सड़क परिवहन पर अलबत्ता काफी असर पड़ा है। जून 2024 में सड़क माध्यम से 0.88 मिलियन टन कोयला परिवहन कि...