सोनभद्र, अगस्त 11 -- अनपरा,संवाददाता। सड़क मार्ग से कोयला परिवहन घटाने में जुटी एनसीएल को जुलाई माह में झटका लगा है। पर्यावरण हितैषी माध्यम रेल,एमजीआर व रोड-कम -रेल मोड से कोयला परिवहन में भारी कमी दर्ज की गयी है जबकि सड़क मार्ग से कोयला परिवहन में इजाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रेल मार्ग से जुलाई 2025 में कुल 4.94 मिलियन टन कोयला ही प्रेषित किया जा सका जबकि बीते साल जुलाई में 5.29 मिलियन टन कोयला रेल माध्यम से विभिन्न बिजलीघरों समेत तमाम उपभोक्ताओं को भेजा गया था। आरसीआर से कोयला डिस्पैच नही हुआ जबकि बीते साल जुलाई में यह 0.63मिलियन टन भेजा गया था। इसी क्रम में पिट हैड बिजलीघरों अनपरा,अनपरा सी और एनटीपीसी बिजलीघरों ने भी अपने एमजीआर प्रणाली से कम कोयला जुलाई में उठाया। एमजीआर से कुल कोयला 3.94 मिलियन टन रहा जो बीते साल जुलाई में उठाये ...