देवघर, जनवरी 21 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि देवघर-दुमका रेल लाइन पर थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही थानेदार रोहित कुमार दांगी घटनास्थल पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय इम्तियाज अंसारी, पिता इस्लाम अंसारी के रूप में की गई है। मृतक थाने के सिमरा गांव का रहने वाला था। थानेदार रोहित कुमार दांगी ने बताया कि मृतक पोक्सो एक्ट के एक मामले में 12 दिन पूर्व जमानत पर जेल से छूटकर घर आया था। उसे 10 साल की सजा मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...