समस्तीपुर, मई 4 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित ललित कला केंद्र में शनिवार को 69वां रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह वीर अमर शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा (कीर्ति चक्र) की स्मृति में समर्पित किया गया। समारोह का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि अमर शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा के पिता नथुनी झा व पद्मश्री शिवन पासवान, डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विदित हो कि हर वर्ष यह कार्यक्रम कार्य के प्रति समर्पण, सेवा व कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करने वाले रेल कर्मचारियों के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है। मौके पर सीनियर डीसीएम अनन्या स्मिता समेत अन्य रेल पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। इस मौके पर डीआरएम ने रेल कर्मियों को अच्छे से कार्य करने की नसीहत दी।

हिंदी हिन्दुस्ता...