सहरसा, जुलाई 16 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। रेल सामान साथ शातिर चोर को आरपीएफ ने धर दबोचा है। फरार एक और चोर की तलाश जारी है। करीब 30 हजार रुपए का रेल सामान के साथ एक बाइक को भी आरपीएफ ने जब्त किया है। रेल सामान के साथ धराया युवक शहर के बटराहा वार्ड नंबर 26 निवासी मो. मनोवर है। फरार युवक बटराहा वार्ड नंबर 26/35 निवासी विपिन कुमार है। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधि की निगरानी के लिए यार्ड व वाशिंग पिट तरफ उप निरीक्षक संतोष कुमार सुमन, सुजीत कुमार मिश्र व प्रधान आरक्षी वीरेन्द्र कुमार गए। वहां पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षी संतोष कुमार झा और गश्त करते अपराध आसूचना शाखा समस्तीपुर के एएसआई आकाश रंजन कुमार और देवशंकर सिंह मिले। मधेपुरा जाने वाली लाइन से पश्चिम लाइन पर खड़ी ट्रेन के कोच पास एक युवक बाइक खड़ी कर...