जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- जमशेदपुर। टाटानगर आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की रेल संपत्ति भी बरामद की गई है। पकड़े गए लोगों में एक स्क्रैप व्यवसायी भी शामिल है। जेल भेजे गए आरोपियों में मखदुमपुर निवासी शेख जलालुद्दीन, मो. नूर उर्फ बच्चा, बर्मामाइंस निवासी मो. सिकंदर और बागबेड़ा का विक्की सिंह वालिया शामिल हैं। आरपीएफ की इस कार्रवाई से रेल संपत्ति चोरी के नेटवर्क पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...