मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर। आरपीएफ ने सोमवार को तीन शातिरों को रेलवे यार्ड से रेल संपत्ति के साथ गिरफ्तार किया है। रेलगाड़ी में लगने वाले लोहा और तांबा से साथ माड़ीपुर के मो. सद्दाम, मो. सुजाउद्दीन व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 हजार रुपये से अधिक का रेल लोहा और तांबा बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद रेल एक्ट में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। साथ ही तीनों को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मो. सद्दाम कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। वह नशाखुरानी गिरोह से भी जुड़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...