लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कृष्णानगर के विजयनगर में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और कृष्णानगर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सक्रिय हो गई। करीब एक घंटे की जांच के बाद ट्रैक पर कुछ भी संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश वर्मा ने बताया कि यह सूचना माल गाड़ी के लोको पायलट द्वारा दी गई थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया और पूरे क्षेत्र की सघन जांच करवाई गई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को ट्रैक पर कुछ भी संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। यह सूचना पूरी तरह फर्जी निकली। उन्होंने बताया कि जब लोको पायलट से पूछताछ की गई, तो उनका कहना था कि इंजन के पास से पटाखे जैसी तेज आवाज आई थी, जिससे उन...