गढ़वा, अगस्त 14 -- गढ़वा। सदर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी सद्दाम हुसैन अंसारी का पुत्र तीन वर्षीय अरहान अंसारी बुधवार को रेलवे लाइन पर गिरकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अरहान अपने माता-पिता के साथ गढ़वा शहर स्टेशन पर चोपन ट्रेन से उतरा था। उसी क्रम में वह कूदने लगा। उससे वह रेलवे लाइन पर गिरकर घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...