दरभंगा, जनवरी 1 -- वर्षों से बंद पड़ी सकरी-हसनपुर रेल लाइन के निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इसको लेकर कुशेश्वरस्थान सहित आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मध्य पूर्व रेलवे के जीएम को सौंपा है। आवेदनकर्ताओं ने मांग की है कि पूर्व निर्धारित रूट पर ही रेल लाइन का निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराया जाए। और नई भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो स्थानीय लोग उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कराने को विवश होंगे। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में ब्रजभूषण सिंह, मनोहर यादव, रमण कुमार राय सहित सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...