वाराणसी, अप्रैल 27 -- वाराणसी। अंधरापुल के समीप रविवार दोपहर 12.20 बजे रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। घटना से कोई क्षति नहीं हुई। ट्रेनों की परिचालन पर भी कोई असर नहीं पड़ा। रोडवेज बस स्टैंड के सामने झाड़ियां उगी थी। साथ ही कूड़ा-कचरा भी जमा था। आशंका है कि रविवार को किसी ने सिगरेट अथवा माचिस की तीली फेंक दी। जिसे आग लग गई। मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...