दरभंगा, जुलाई 19 -- सुरहाचट्टी। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर थलवारा और हायाघाट स्टेशनों के बीच बलहा गांव के पास शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के पास करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एपीएम थाने की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई। अवर निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए सरुक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...