गिरडीह, सितम्बर 19 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पारसनाथ स्टेशन पर कुड़मी समाज द्वारा आहूत 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गुरुवार शाम डुमरी के प्रभारी एसडीएम सन्तोष कुमार गुप्ता ने आरपीएफ व स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा, रिजर्व कंपनी के हरिनारायण कुमार, डुमरी इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार उपस्थित थे। बैठक में पारसनाथ स्टेशन में कुड़मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन के दौरान विधि व्यवस्था व शांति बनाए रखने की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रभारी एसडीएम ने बताया कि कुड़मी समाज द्वारा पारसनाथ स्...