धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद से खुलने और यहां से गुजरने वाली नौ स्पेशल ट्रेनों के बंद होने के विरुद्ध गुरुवार को झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने सीनियर डीसीएम मो इकबाल से मुलाकात की। सीनियर डीसीएम से सभी ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की मांग की गई। धनबाद-एलटीटी स्पेशल, धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल, धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल, धनबाद-दिल्ली स्पेशल, कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल (वाया रांची), धनबाद-उधना स्पेशल सहित अन्य ट्रेनों को फिर से चलाने की मांग की गई। साथ ही धनबाद से चलने वाली धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल को नियमित करने का अनुरोध किया गया। एसोसिएशन ने धनबाद से बेंगलुरु के बीच बोकारो-रांची नई ट्रेन चलाने की मांग की। इसके अलावा धनबाद-बक्सर एक्सप्रेस, धनबाद होकर चोपन-देवघर एक्सप्रेस, धनबाद-हजारीबाग टाउन मेमू भी चलाने की मांग की। बातचीत के दौरान धनबाद-ट...