बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। जंक्शन रेल यार्ड में चोरी करने वाले दो युवकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। कोच से चोरी की केबल भी बरामद की है। बार-बार चोरियां होने पर रेल यार्ड में दो सिपाहियों की डयूटी लगा दी गई है। आरोपी दोनों युवक जेल भेज दिये गये हैं। आरपीएफ के मुताबिक, रेल यार्ड में एक सप्ताह में दो चोरियां हुईं। जिसमें एक चोरी में लोहा और दूसरी में रेल कोच से केबल काटने की बात सामने आई थी। चोरी की सूचना पर असिस्टेंड कमांडेंट भी बरेली आये। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी ने कई टीमें चोरों की तलाश में लगाईं। रेल में प्राइवेट तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। कई जगह के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। जिसके बाद सुभाषनगर से आरोपी शिवा और निशांत को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेई पर केबल बरामद कर ली गई। आरपीएफ न...