बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। रेल यार्ड में नशेड़ी और जुआरी रेलवे की सुरक्षा में बार-बार सेंधमारी कर रहे हैं। यार्ड में एक के बाद एक दो घटनाएं चोरी की हो चुकी हैं। कोच से नौ मीटर तार काट लिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में कई टीम लगी हैं। प्राइवेट तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। शुक्रवार को भी पूरे दिन टीमें इधर-इधर दौड़ती रहीं। रात भी कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शनिवार को आरपीएफ खुलासा कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...